दीपावली के पहले करें अधूरे प्रधानमंत्री आवास पूर्ण, जिपं सीईओ ने दिए जनपद पंचायत सीईओ, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, तकनीकी सहायक को दिए

जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, तकनीकी सहायक की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्हांेने दीपावली के पूर्व अधूरे आवास को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में पीएम आवास योजना की सिलसिलेवार विकासखण्ड वार समीक्षा की। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों को तीसरी किश्त प्राप्त हो चुकी है, लेकिन आवास अधूरे हैं, उन्हें पूर्ण करते हुए एक सप्ताह के भीतर जानकारी जिला शाखा को भेजे। दीपावली में सभी हितग्राहियों को उनके घर मिल जाना चाहिए।
वहीं दूसरी किश्त प्राप्त हितग्राहियों केे आवास एक सप्ताह में छत स्तर तक करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि आवास प्लस में छूटे हुए मनरेगा के जॉब कार्डधारी हितग्राहियों की एंट्री 10 नवम्बर तक पूर्ण करना है। नियमित प्रतीक्षा सूची से अपात्र हितग्राहियों के नाम को विलोपित करने के निर्देश दिए।



error: Content is protected !!