जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के नगर पंचायत राहौद के वार्ड 12 में देर रात घरेलू विवाद के बाद घर में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
शिवरीनारायण थाने के टीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि कसडोल क्षेत्र के बोरसी गांव का लखन यादव, 10 वर्षों से अपने ससुराल नगर पंचायत राहौद के वार्ड 12 में किराए से पत्नी जमुना यादव के साथ रहता था. उसके 2 बच्चे हैं. वह शराब पीने का आदी है और कामकाज नहीं करता था.
इससे घर में विवाद होता था. शराब पीने के लिए आरोपी पति ने पत्नी से पैसे की मांग करता था.
टीआई ने बताया कि रात में भी युवक लखन यादव ने अपनी पत्नी से पैसे मांगे. इस पर फिर विवाद हुआ और फिर उसने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति लखन यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
वारदात के बाद मौके पर ही था आरोपी
हत्या की संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके पर ही था. वह फरार हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार किया.