भाजपा सांसद की पोती पटाखे से झुलसी, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती ‘किया’, सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे घर में पटाखे जला रही थी. इसी दौरान अचानक वह पटाखे से झुलस गई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई.
वह छह साल की थी. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
डॉक्टरों ने बताया कि उसका शरीर 60 फीसदी जल चुका था.



error: Content is protected !!