भोपाल/रायपुर. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज उपचुनाव के प्रचार के लिए अंतिम दिन था. दोनों राज्यों में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शाम 6 बजे के बाद थम गया है. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व इन सीटों के प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसंपर्क के माध्यम से ही अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर सकेंगे. सभी प्रकार की चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा इत्यादि, दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से होने वाले चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 सीटों और छत्तीसगढ़ की एक मात्र मरवाही सीट पर उपचुनाव है. प्रचार के अंतिम दिन तक भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरजोर ताकत झोंकी है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट मरवाही में उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगी.