केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई ) ने मंगलवार को मवेशी तस्करी के मामले में बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बीएसएफ कमांडेंट वर्तमान में रायपुर में तैनात है.
मंगलवार को साल्टलेक स्थित सीबीआई कार्यालय में सुबह से कमांडेंट सतीश कुमार से पूछताछ हो रही थी. सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान कमांडेंट सतीश कुमार के जवाब से असंतुष्ट अधिकारियों ने सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
सतीश को कल अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत में सीबीआई अपनी हिरासत में लेने के लिए अपील करेगी. उसके बाद पूछताछ के बाद सीबीआई मवेशी तस्करी से जुड़े तथ्यों का पता लगाएगी.
सीबीआई, पशु तस्करी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले के तार बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से जुड़ रहा है. सीबीआई की जांच जारी है.