छग राज्य हथकरघा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन का बयान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुनकरों को रोजगार से जोड़ने की बड़ी पहल, कोसा के बुनकरों को अब हाथकरघा संघ के माध्यम से भी मिलेगा रोजगार

जांजगीर-चाम्पा. छग राज्य हथकरघा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना काल में बुनकरों की बेरोजगारी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुनकरों को रोजगार से जोड़ने की बड़ी पहल की है.
कोसा के बुनकरों को अब हाथकरघा संघ के माध्यम से भी रोजगार मिलेगा. 8 सौ करघों के माध्यम से 4 हजार बुनकरों को काम मिलेगा, इसके लिए धागा क्रय का आदेश हो गया है. प्रदेश में सरकार की कोशिश से 50-60 हजार बुनकरों को रोजगार मिल चुका है.



मोतीलाल देवांगन ने कहा है कि कुछ लोग हाथकरघा संघ को बदनाम करने अफवाह फैला रहे हैं और सीएम द्वारा रोजगार के अवसर देने को हजम नहीं कर पा रहे हैं. सरकार, लगातार बुनकरों के हित में काम कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : भाजयुमो नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

error: Content is protected !!