जांजगीर-चाम्पा. विधायक नारायण चन्देल के प्रयास से जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के भड़ेसर और रोगदा गांव में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की स्वीकृति शासन से मिली है. इससे किसानों में खुशी है.
विधायक नारायण चन्देल का कहना है कि किसानों के हित को देखते हुए धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग खाद्यमंत्री से की गई थी, जिसकी स्वीकृति शासन से मिल गई है.
क्षेत्र के भड़ेसर और रोगदा में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलने से निश्चित ही किसानों को लाभ होगा और किसानों को धान की बिक्री करने सहूलियत होगी, इसलिए किसानों में खुशी है. क्षेत्र के किसानों ने विधायक नारायण चन्देल को धन्यवाद ज्ञापित किया है.





