रेलवे क्रासिंग पार करते बुजुर्ग किसान आया चपेट में, मौके पर ही हुई मौत, खेत को देखने पहुंचा था बुजुर्ग किसान

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के कल्याणपुर गांव में रेलवे क्रासिंग पार करते 55 साल बुजुर्ग किसान ट्रेन की चपेट में आ गया है. इससे बुजुर्ग किसान की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.
अकलतरा थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि रसेड़ा गांव का 55 वर्षीय बुजुर्ग शांति लाल साहू, कल्याणपुर गांव के पास खेत को देखने गया था. यहां रेलवे क्रासिंग पार करते वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!