जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के युवा पत्रकारों ने आज कुलीपोटा गांव जाकर जरूरतमंद बच्चों को पटाखे मिठाइयां और मास्क का वितरण किया. पत्रकारों के द्वारा उपहार पाकर बच्चे प्रफुल्लित नजर आए. युवा पत्रकारों के इस पहल की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जांजगीर के युवा पत्रकार दुर्गेश यादव, राकेश तिवारी, मनीष चंद्रा, लखेश्वर यादव और कान्हा तिवारी ने अपनी जेब खर्च के पैसे बचा कर कुलीपोटा के 45 बच्चों को पटाखे, मिठाइयां और मास्क वितरित किया है. यह इन युवा पत्रकारों के सहृदयता को दर्शाता है. एक नई और सराहनीय पहल, युवा पत्रकारों के द्वारा की गई है.