दुनिया के आखिरी ज्ञात सफेद जिराफ को केन्या में शिकारियों से बचाने के लिए उस पर एक जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगाया गया है.
गौरतलब है कि इस साल मार्च में पूर्वोत्तर केन्या में शिकारियों ने सफेद मादा जिराफ और उसके बच्चे को मार दिया था, जिसके बाद दुनिया में सफेद रंग का सिर्फ एक जिराफ रह गया है.
मार्च 2016 में केन्या में पहली बार सफेद जिराफ देखे गए थे.