जांजगीर-चाम्पा. छग विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश महामंत्री, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने जांजगीर और नैला नगर के होनहार युवा शास्वत दुबे और दिव्या गोयल को सिविल जज में चयनित होने पर उनके निवास स्थान पहुंचकर, पुष्पगुच्छ भेटकर एवं मिष्ठान खिलाकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं षुभकामनाएं दी.
विधायक श्री चंदेल दीपावली की पूर्व संध्या में नगर के होनहार छात्र इंजी. हेमंत दुबे के पुत्र शास्वत दुबे के घर पहुंचे उन्हे सिविल जज के लिये चयनित होने पर पुष्पगुच्छ व गिफ्ट भेंटकर तथा मिष्ठान खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही विधायक चंदेल नगर के होनहार छात्रा, उमेश गोयल की पुत्री दिव्या गोयल के नैला स्थित निवास स्थान पहुंचे वहां पर उन्होंने पुष्पगुच्छ तथा मिष्ठान खिलाकर उन्हें सिविल जज में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
विधायक श्री चंदेल, दोनों परिवारजन के बीच काफी समय उपस्थित रहे तथा कहा कि उक्त दोनों छात्रों ने नगर व इस जिले का मान व सम्मान बढ़ाया है. सिविल जज में चयनित होने पर नगर सहित जिले का गौरव बढ़ा है. उन्होंने उपस्थित परिवारजन को बधाई दी तथा दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं परिवाजनों से उनका हाल-चाल पूछा.
इस अवसर पर शास्वत दुबे के निवास स्थान पर उनके पिताजी हेमंत दुबे, बड़े पिताजी अधिवक्ता विजय दुबे, गिल्लू, नपा उपाध्यक्ष एवं भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आशुतोश गोस्वामी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, सतीष शर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.
इसी तरह दिव्या गोयल के पिता उमेश गोयल, दादा रामअवतार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल सहित परिवार के सभी सदस्यगण इस अवसर पर उपस्थित थे. दोनों परिवार के लोगों ने इस अवसर पर विधायक श्री चंदेल के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया.