राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन : रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा 3 और 4 दिसंबर को

जांजगीर-चांपा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा के विभिन्न 4 पदों पर भर्ती हेतु कंप्यूटर कौशल परीक्षा 3 और 4 दिसंबर को लाइवलीहुड कॉलेज पेंड्री में आयोजित की जाएगी।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अकाउंटेंट एनयूएचएम (अनारक्षित वर्ग ) और सेकेट्रियल असिस्टेंट एनएचएम (अनुसूचित जनजाति वर्ग) की कौशल परीक्षा 3 दिसंबर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से ली जाएगी।
विकासखंड प्रबंधक लेखा (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग) सेक्रेटेरियल असिस्टेंट हेल्प एनवीबीडीसीपी (अनारक्षित वर्ग) की कौशल परीक्षा 4 दिसंबर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से ली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाँँट जांजगीर-चांपा डाँँट एनआईसी डाँट इन का अवलोकन किया जा सकता है।
एक पद के विरुद्ध 10 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। कौशल परीक्षा के दौरान कोविड-19 रोकथाम एवं सुरक्षा के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करना होगा।



error: Content is protected !!