रायपुर. राजधानी रायपुर के रावांभाटा स्थित नया बस टर्मिनल अब पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही इसका शुभारंभ किया जा सकता है
. इस नए टर्मिनल का निर्माण लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है, जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जो एक बस टर्मिनल में होनी चाहिए.
बसों के आने-जाने के लिए अलग अलग रुट बनाए गए हैं. साथ ही, पार्किंग की भी अलग अलग व्यवस्था है.
टर्मिनल से बसों को रिंग रोड़ तक आने-जाने के लिए एक नया बायपास बनाया गया है, जिससे बसों का लोड, शहर के मुख्य मार्ग पर नहीं पड़े और आम लोग टर्मिनल में आ-जा सकेंगे.