नए तहसील बम्हनीडीह में 12 पटवारी हल्का और 39 ग्राम, बाराद्वार में 20 पटवारी हल्का, 50 ग्राम और सारागांव में 11 पटवारी हल्का 33 ग्राम शामिल

जांजगीर-चापा. राज्य शासन द्वारा जिले में गठित तीन नवीन तहसीलों के लिए वर्तमान तहसील चांपा, सक्ती, जैजैपुर की सीमाओं से परिवर्तन किया गया है।
छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के मुताबिक नवगठित तहसील बम्हनीडीह का स्वरूप इस प्रकार तय किया गया है। इसके तहत राजस्व निरीक्षक मंडल बम्हनीडीह के पटवारी हल्का नंबर 20, 21, 22, 23, के कुल 14 ग्राम, राजस्व निरीक्षक मंडल बिर्रा के पटवारी हल्का नंबर 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 के कुल 25 ग्राम इस प्रकार बम्हनीडीह तहसील के अंतर्गत कुल 12 पटवारी हल्के और 39 ग्राम शामिल किए गए हैं। इन ग्रामों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निपटारा बम्हनीडीह तहसील कार्यालय में किया जाएगा।
बम्हनीडीह नवीन तहसील सीमाएं-
उत्तर में प्रस्तावित तहसील सारागांव, दक्षिण में तहसील बिलाईगढ,़ पूर्व तहसील जैजैपुर और पश्चिम में तहसील नवागढ़।
इसी प्रकार नवगठित तहसील बाराद्वार के लिए सक्ती, चांपा और जैजैपुर वर्तमान तहसील की सीमाओं में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तन के फल स्वरुप नवगठित बाराद्वार तहसील के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल नगरदा के पटवारी हल्का नंबर 1, 2, 3, 4, 8, 27 और 28 के कुल 30 ग्राम ,राजस्व निरीक्षक मंडल, नया बाराद्वार के पटवारी हल्का नंबर 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35 और 42 के कुल 12 ग्राम, राजस्व निरीक्षक मंडल पोरथा के पटवारी हल्का नंबर 26 और 36 के कुल 7 ग्राम, तहसील चांपा के राजस्व निरीक्षक मंडल सारागांव के पटवारी हल्का नंबर 14, 15 के कुल 7 ग्राम तहसील जैजैपुर के राजस्व निरीक्षक मंडल ठठारी के पटवारी हल्का नंबर 2 के कुल 4 ग्राम। इस प्रकार बाराद्वार तहसील के अंतर्गत 20 पटवारी हल्का के कुल 50 ग्राम शामिल किए गए हैं।
इसी प्रकार सारागांव तहसील के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल सारगांव के पटवारी हल्का नंबर 6, 9, 10, 11, 12, 13 और 16 के कुल 23 ग्राम राजस्व निरीक्षक मंडल बम्हनीडीह के पटवारी हल्का नंबर 8, 17, 18 एवं 19 के कुल 10 ग्राम। 02 राजस्व निरीक्षक मंडल 11 पटवारी हल्का नंबर 33 , 23 ग्राम पंचायत।
इस प्रकार नवगठित सारागांव तहसील में कुल 11 पटवारी हल्का के 33 ग्राम शामिल होंगे।



error: Content is protected !!