नीतीश कुमार की 7वीं बार होगी ताजपोशी, आज शाम लेंगे CM की शपथ, दो विधायक बनेंगे डिप्टी सीएम

पटना. बिहार में मुख्यमंत्री पद पर एक बार फिर नीतीश कुमार की ताजपोशी होने जा रही है. नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
आज शाम 4 से साढ़े 4 बजे के बीच नीतीश कुमार का शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा. इससे पहले रविवार को गठबंधन दल की बैठक में सभी ने नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई है. राज्यपाल से मिलकर उन्होंने सरकार बनाने का दावा भी पेश किया.
नीतीश कुमार के मुताबिक, वे सीएम नहीं बनना चाहते थे और वे चाहते थे कि बीजेपी से कोई सीएम बने, लेकिन सभी ने सर्वसम्मति से एक बार फिर नीतीश को ही सीएम बनाने का फैसला किया है.
हालांकि, डिप्टी सीएम पद को लेकर असमंजस अभी बरकरार है. माना जा रहा है कि बीजेपी से दो लोगों को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
तारकिशोर और रेणु देवी डिप्टी सीएम बन सकती हैं, वहीं इस बार सुशील मोदी के डिप्टी सीएम नहीं बनाया जाना लगभग तय हो गया है. सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वे निभाऊंगा.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!