जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि भूपेश सरकार, अनुसूचित जाति के साथ अन्याय कर रही है. यहां दो साल में अजा वर्ग के लोगों पर अत्याचार बढ़ा है.
नवीन मार्कण्डेय ने यह भी कहा कि गुरु घासीदास अलंकरण को नहीं देना, शोधपीठ को बंद करना, गिरौदपुरी के विकास को बंद करना, अंत्यावसायी योजना को बंद करना, यह सब कांग्रेस सरकार की अजा विरोधी नीति को दर्शाता है. यह सभी योजनाएं, भाजपा सरकार ने शुरू की थी.
अजा वर्ग के 16 प्रतिशत आरक्षण पर भी कांग्रेस की सरकार चुप है, जबकि घोषणा पत्र में कांग्रेस ने इसे शामिल किया था.
नवीन मार्कण्डेय ने संगठन की मजबूती को लेकर कहा कि संभागीय सम्मेलन के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी और फिर सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी.
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजू महन्त, जांजगीर-नैला नपा उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, पार्षद हितेश यादव, जितेंद्र खांडे, सतीश शर्मा, बाराद्वार नपं के पार्षद दीपक ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.