जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के करमन्दा गांव में एक दर्जी ने घर में अपनी ही लुंगी से फांसी लगा ली. बन्द कमरे में फांसी पर लटकी लाश मिली. खुदकुशी का कारण अज्ञात है. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पुलिस के मुताबिक, करमन्दा गांव के दुर्गा, दर्जी का काम करता था. उसकी पत्नी, बच्चे के साथ अपने मायके कोरबा जिले के भैसामुुुड़ा गांव में जाकर रह रही थी. इस बीच वह शराब पीने का आदी हो गया था. उसने अपनी ही लुंगी से घर पर फांसी लगा ली. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.