कल घर से निकले युवक की लाश सड़क किनारे मिली, मौके पर पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव को

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के मिनीमाता चौक के पास सड़क किनारे 20 साल के युवक की लाश मिली है. मृतक युवक का नाम प्रमोद पांडेय था, जो सिंचाई कॉलोनी अकलतरा का रहने वाला था. युवक कल सुबह 10-11 बजे घर से निकला था और आज सुबह उसकी लाश मिली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
अकलतरा थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि सिंचाई कॉलोनी निवासी युवक प्रमोद पांडेय, कल सुबह 10-11 बजे घर से निकला था. आज सुबह मिनीमाता चौक के पास सड़क किनारे उसकी लाश मिली. मृतक के भाई ने थाने में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
मामले में मर्ग कायम किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा.



error: Content is protected !!