जांजगीर-चापा. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा अप्रैल-मई 2020 (बैकलॉग) परीक्षा का आयोजन शासकीय पालिटेक्निक कालेज जांजगीर (पेंड्री) में 15 दिसंबर से किया जा रहा हैं। इस परीक्षा केंद्र में विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में बैठने वाले विद्यार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
प्राचार्य रामकृष्ण राठौर, शासकीय पॉलिटेक्निक पेंड्री, जांजगीर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा अप्रैल-मई 2020 के आयोजन में विद्यार्थियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में मास्क पहनकर प्रवेश करेंगे।
कतार बद्ध होकर गोलाकार मार्किंग में खड़े होकर सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। कक्ष में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैन करवाएंगे। परीक्षार्थी अपने साथ पेन पानी की बोतल पेंसिल एवं अन्य आवश्यक सामग्री (परीक्षा संबंधी) सपने साथ लाएंगे। जिससे इन सामग्रियों को दूसरे से मांगना ना पड़ें।