चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने 3 धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया, किसानों को मिली सौगात, अधिक दूरी धान बेचने जाने से किसानों को मिली मुक्ति, किसानों ने विधायक का जताया आभार

जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने मालखरौदा ब्लॉक के जमगहन, मुक्ता और भठोरा गांव में धान खरीदी की शुरुआत की. विधायक की उपस्थिति में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया. किसानों में खुशी है और उन्होंने विधायक का आभार जताया है.

चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच, किसान हितैषी है, उन्हें किसानों की तकलीफ का अहसास है, इसलिए किसानों को अधिक दूरी जाकर धान बेचना ना पड़े, छोटे-छोटे गांव में खरीदी केंद्र की स्वीकृति कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री ने दी है.

उन्होंने कहा कि चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल भी नए धान खरीदी केंद्र खुले थे. इस साल भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी टीएस सिंहदेव, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने चन्द्रपुर विस क्षेत्र में अनेक धान खरीदी केंद्रों की स्वीकृति दी है, जिससे किसानों को सीधा लाभ होगा. किसानों में केंद्रों की सौगात मिलने से बेहद खुशी है.

विधायक श्री यादव ने कहा कि चन्द्रपुर विस क्षेत्र में पिछले 2 बरसों में चौतरफ़ा विकास हुआ है. भाजपा के 15 बरसों के कार्यकाल में किसानों की सुध नहीं ली गई. कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए. जिसका नतीजा यह रहा कि किसानों में आर्थिक उन्नति 2 साल में ही 15 साल के मुकाबले हुई. किसानों में धान की उपज बेचने को लेकर उत्साह बढ़ा है, क्योंकि छग की कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए नीति बनाई है. कांग्रेस सरकार की नीतियों से किसानों को चौतरफ़ा लाभ हुआ, जिससे आर्थिक रूप से किसान, सक्षम हुए हैं.

विधायक ने कहा कि चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से अब विकास हो रहा है. अरबों रुपये की कई सड़कों की स्वीकृति मिली है. इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के विकास और तेजी से होगा.
इस मौके पर जिला पंचायत की अध्यक्ष साक्षी बंजारे, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, कांग्रेस के मालखरौदा ब्लॉक अध्यक्ष तारकेश्वर गबेल, मछुवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृंदा लाल धीवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति देवा लहरे, विधायक प्रतिनिधि विजय लॉरेंस, जनपद उपाध्यक्ष लम्बोदर चन्द्रा, जिला पंचायत सदस्य के पति युगल बंजारे, कांग्रेस नेता अयोध्या भारद्वाज समेत कांग्रेस नेता, जनप्रतिनिधि, सहकारी समिति के पदाधिकारी और किसान बड़ी संख्या मौजूद थे.



धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. विधायक ने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार ने पिछले साल 25 सौ क्विंटल में धान खरीदी करने का फैसला लिया, उसके बाद केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री ने खरीदी में रोड़ा अटकाने के लिए केंद्र पूल से चावल लेने से इनकार कर दिया था. बावजूद, किसान हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्याय योजना के तहत किसानों को शेष राशि देने का फैसला लिया और किसानों को सौगात दी.

विधायक को तौला गया छत्तीसगढ़ी व्यंजन और लड्डू से
जमगहन गांव में धान खरीदी के शुभारम्भ अवसर के मौके पर विधायक रामकुमार यादव को किसानों ने लड्डू से तौलकर स्वागत किया गया, वहीं भठोरा गांव में छत्तीसगढ़ी व्यंजन से विधायक श्री यादव का स्वागत किया गया.

बाजे-गाजे से हुआ आतिशी स्वागत
भठोरा गांव में ग्रामीणों एवं किसानों ने विधायक रामकुमार यादव के पहुंचने पर बाजे-गाजे से आतिशी स्वागत किया. नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति मिलने से किसानों में काफी खुशी है.

error: Content is protected !!