मोबाइल टॉवर पर चढ़कर शराब के नशे में ऊंचाई से युवक कूदा, युवक की हुई मौत, काफी वक्त तक परिजन और पुलिस उतारने की कोशिश करते रहे

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में शराब के नशे में मोबाइल टॉवर से युवक कूद गया. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक का नाम प्रकाश कुुर्रे उर्फ पप्पू था.

बताया जा रहा है कि वह कर्ज से परेशान था, जिसके बाद आज शाम के वक्त मोबाइल टॉवर में सबसे अधिक ऊंचाई पर शराब के नशे में चढ़ गया था.
काफी देर तक परिजन और पुलिस उसे उतारने के लिए प्रयास कर रहे थे. इस बीच परिजन उसे उतारने मोबाइल टावर पर चढ़ भी रहे थे, लेकिन युवक ऊंचाई से कूद गया और नीचे गिरने के बाद उसे पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



error: Content is protected !!