कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश, कोविड कोर कमेटी की बैठक आयोजित

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय मे आयोजित कोविड कोर कमेटी की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19, टीकाकरण की तैयारी के लिए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दें। उन्होंने कहा कि वैक्सिन स्टोर करने के लिए ड्राई रूम की व्यवस्था कर ली जाए। जिले में 35 कोल्ड चेन पाइंट स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा पांच नए कोल्ड चेन पॉइंट के प्रस्ताव भेजने के लिए सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे को निर्देशित किया गया। ड्राईरूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय करने के लिए भी कहा है।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड केयर सेंटर्स से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। आईटीआई भवन मे संचालित कोविड केयर सेंटर्स को खाली किया जाना हैं, उनकी जगह नए कोविड-19 सेंटर के लिए भवन चिन्हाकित करने और बेड की संख्या बढ़ाने के लिए भी चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!