दिव्यांगजन राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से नवाजे जाएंगे निशक्त जन कल्याण सेवा समिति पामगढ़ के सचिव, संचालक दूजे राम ज्योति, 3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर होगा सम्मान

जांजगीर-चाम्पा. समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 दिसंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए दृष्टि बाधित शैक्षिक संस्था निशक्त जन कल्याण सेवा समिति निशक्त जन कल्याण सेवा समिति पामगढ़ का चयन किया गया है.
ज्ञात हो कि दूजेराम ज्योति छात्र जीवन से ही समाज सेवा को आत्मसात करके 1996 में एक दिव्यांग लड़की से कोर्ट मैरिज कर विवाह कर समाज में दिव्यांगों के प्रति सम्मान दिलाने का संदेश दिया. इसके साथ ही 1998 में शैक्षिक संस्था का स्थापना कर दृष्टि एवं श्रवण बाधित दिव्यांग जनों के लिए विशेष विद्यालय की स्थापना कर ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजन जो कि शिक्षा से वंचित रह जाते थे, को शिक्षण प्रशिक्षण पुनर्वास हेतु विशेष शिक्षा ब्रेल लिपि व साइन लैंग्वेज भाषा विकास से शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़कर 6 से 16 वर्षों के दिव्यांग जनों के लिए कक्षा पहली से आठवीं तक आवासीय विद्यालय का संचालन किया.
13 दिव्यांग जनों से प्रारंभ होकर आज इस संस्था से सैकड़ों बच्चे उत्तीर्ण होकर शासकीय अशासकीय नौकरी व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बने हैं. साथ ही, दिव्यांग जनों को अपने संस्था से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाया गया वर्तमान सत्र 2020 -21 में कुल 71 दिव्यांगजन लाभान्वित हो रहे हैं. स्वैच्छिक संस्था का स्थापना कर संचालक/सचिव दूजे राम ज्योति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. इसके अलावा पूर्व में भी वे किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर के सदस्य एवं बाल कल्याण समिति जांजगीर के अध्यक्ष के रूप में भी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर समाज कार्य के क्षेत्र में अपना योगदान दे चुके हैं.
संस्था को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय दिव्यांग जन दृष्टिबाधित श्रेणी में चयन होने पर जिले के साथ-साथ क्षेत्र को भी सम्मान मिला है. इसके लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी जन गणमान्य नागरिकों ने खुशी जाहिर की है एवं दूजेराम ज्योति को बधाई व शुभकामनाएं दी है.



error: Content is protected !!