अब डाकघरों में पेंशनर बनवा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र, घर पहुच सेवा भी उपलब्ध

जांजगीर-चापा. भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से राज्य एवं केंद्र के पेंशनरों को घर पहुंच सेवा देते हुए जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सेवा प्रारंभ की हैं। यह सेवा एक नवंबर 2020 से शुरू कर दी है।
अधीक्षक डाक घर बिलासपुर से जारी प्रेस नोट के अनुसार जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए 70 रूपयें का शुल्क लिया जाएगा। यह सेवा पर पेंशनरों, विशेषकर जो अधिक उम्र के हो जाते हैं जो बैंक अथवा कॉमन सर्विस सेंटर में नहीं जा सकते, उन्हें यह सुविधा प्रदान की जाएगी। बैंक से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स भी निकटवर्ती डाकघर में उपस्थित होकर जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकतें है। या अपना रिक्वेस्ट डाकघर के पोस्टमेन से या पोस्ट इंफो ऐप के माध्यम से करा सकते हैं। जिस पर तत्काल संबंधित पोस्टमेन घर पहुंचकर मात्र 1 मिनट में उनका जीवन प्रमाण पत्र बना देगें।
पेंशनर्स के पास केवल उनका आधार, पीपीओ नंबर एवं मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। जिसकी सहायता से पोस्टमेन डिजिटल प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इससे पेंशन जारी करने वाले संबंधित विभाग या बैंक में जीवन प्रमाण पत्र अपडेट हो जाएगा। जीवन प्रमाण पत्र बनाने हेतु पेंशनर, रामस्वरूप विश्वकर्मा असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर एरिया मोबाइल क्रमांक 8871110429 से संपर्क कर सकते हैं । इसी प्रकार कोरबा शाखा में संतोष कुमार गोटिया आईपीसी ब्रांच मैनेजर कोरबा मोबाइल क्रमांक 8076724255, जांजगीर-चांपा क्षेत्र हेतु ब्रांच मैनेजर चांपा सूर्यकात साहू मोबाइल क्रमांक 9770697607 से संपर्क कर सकते हैं। डिजिटल प्रमाण पत्र पोस्ट इंफो ऐप के माध्यम से भी पेंशनर अपना रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। रिक्वेस्ट प्राप्त होने के अगले 24 घंटे में निकटवर्ती डाकघर का पोस्टमैन अथवा ग्रामीण डाक सेवक घर पहुंचकर डिजिटल प्रमाण पत्र बना कर देगा। सफलतापूर्वक डिजिटल प्रमाण पत्र बनने पर 70 रूपयें का शुल्क अदा करना होगा। पोस्ट इन्फो एप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है।



error: Content is protected !!