10 दिसम्बर को जिले के गोठानों में मनाया जाएगा पैरादान दिवस, कलेक्टर यशवंत कुमार ने सभी गोठान समितियों को पैरा सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले के सभी गोठान समिति को 10 दिसम्बर को पैरादान दिवस के दौरान आवश्यक तैयारियां करने और किसानों, ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए मनाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, समस्त जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, गौठान संचालन समिति सदस्यों से गौठान का सतत निरीक्षण करने कहा है। पैरादान दिवस के मौके पर सर्वाधिक पैरा दान करने वाले किसान को विकासखण्ड स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा है कि 10 दिसम्बर को पैरादान दिवस मनाया जा रहा है, इस तारीख के बाद भी पैरादान सतत प्रक्रिया के साथ जारी रहेगा, ताकि साल भर गोठान में गायों को पैरा मिल सके। उन्होंने कहा कि गोठानों से किसानों, ग्रामीण एवं महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
अधिक से अधिक गोठानों में आजीविका संवर्धन की गतिविधियों का संचालन किया जाए, ताकि गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें और वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। उन्होंने कहा कि गायों को पौष्टिक आहार मिल सके इसके लिए गोठान में ही अंजोला टैंक के माध्यम से अंजोला घास तैयार कराई जाएगी। पशुपालकों द्वारा गायों के दूध उत्पादन को लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पैरादान
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस साल भी 10 दिसम्बर को पैरादान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पैरादान दिवस के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को प्रेरित करते हुए पैरादान करावाया जाएगा।
सर्वाधिक पैरादान करने पर किया जाएगा पुरस्कृत
गोठान में गायों के लिए सबसे अधिक पैरादान करने वाले किसानों को विकासखण्ड स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा, इससे एक स्वच्छ स्पर्धा होगी और ग्रामीणों में पशुधन के लिए अधिक से अधिक पैरादान हो सकेगा। वहीं सर्वाधिक पैरा प्राप्त करने वाले गोठान प्रबंधन समिति को भी पुरस्कृत किया जाएगा। दान में प्राप्त पैरा को सुव्यवस्थित तरीके से एकत्रित करने एवं संरक्षित करने के लिए अस्थायी मचान बनाने एवं बारिश से बचाने के लिए बारदाने से ढकने के निर्देश दिए हैं।
बेलर मशीन के माध्यम से पैरा एकत्रित किए जाने का कार्य चल रहा है। गोठान समिति द्वारा ग्राम नझर में बेलन मशीन के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। भिलोनी में किसानों द्वारा गोठान में पैरा पहुंचाया गया। बहेराडीह में किसानों ने स्वप्रेरित होकर गोठान में पैरा को पहुंचाया। दर्राभाटा गोठान में किसानों ने ट्रेक्टर से पैरा को पहुंचाया।



error: Content is protected !!