तुस्मा में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित

जांजगीर-चांपा. राजस्व अनुविभाग जांजगीर के अंतर्गत विकासखंड नवागढ़ के ग्राम तुस्मा में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक आम जन, स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति आदि से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समूह निर्धारित तिथि तक आवेदन राजस्व अनुविभाग कार्यालय जांजगीर में जमा कर सकतें है। समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जाएगा। विस्तृत जानकारी एसडीएम कार्यालय जांजगीर एवं ग्राम पंचायत तुस्मा कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।



error: Content is protected !!