जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चाम्पा विधानसभा के विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ ( जनपद कार्यालय के पास ) में आज राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा धान खरीदी में अव्यवस्था और किसानों के साथ वादा खिलाफी के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर चांपा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने किया।
प्रारंभ में अकलतरा विधायक सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही, बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, जनप्रतिनिधिगण व किसान भाई उपस्थित थे।