जांजगीर-चाम्पा. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुत्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन तथा केएस तोमर जिला शिक्षाधिकारी, सह जिला आयुक्त स्काउट गाइड के संरक्षण में राज्यपाल पुरस्कार दो दिवसीय जांच शिविर कार्यक्रम का समापन शासकीय महामाया उच्च.मा.विद्या. पामगढ़ में कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए सादे समारोह में सम्पन्न हुआ.
प्रथम दिवस ध्वज शिष्टाचार गाइड विंग द्वारा कलर पार्टी के माध्यम से प्रारंभ हुआ, रोवर एवं गाइड विविध चरण प्रवेश प्रथम, द्वितीय और तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार दक्षता बैज, APRO भाग 2 एवं 3 के अनुसार, मुख्य परीक्षक एवं परीक्षकों द्वारा लिखित मौखिक एवं प्रायोगिक परीक्षा लिया गया.
द्वितीय दिवस फ्लैग होस्टिंग के साथ निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार जांच परीक्षा सम्पन्न हुआ.
संध्या कालीन बेला में समापन समारोह मुख्य अतिथि, अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा अतिथि व्याख्यान, आशीष वचन के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया समाज सेवी के द्वारा समस्त परीक्षार्थियों एवम परीक्षकों को विशिष्ट उपहार भेंट किया गया.
जिला संघ स्काउट/गाइड द्वारा माननीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर के द्वारा प्रदत्त स्काउट यूनिफॉर्म किट को सी एल चंद्राकर पर्यवेक्षक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट के कर कमलों द्वारा डी.ओ.सी. एवं डी.टी.सी.स्काउट एवं गाइड को प्रदान किया गया.
इस शिविर में जिले के 50 स्काउट,गाइड, रोवर, रेंजर शामिल हुए. इस अवसर पर अमर सुल्तानिया मुख्य अतिथि जितेंद्र तिवारी जिला मुख्य आयुक्त जांजगीर विजय यादव डी.ओ.सी. बिलासपुर कुशल कौशिक ए एल.टी.स्काउट बिलासपुर आर.के.बंजारे प्राचार्य पामगढ़, मोहन लाल कौशिक शिविर संचालक,सुमन लता यादव, संजय कुमार यादव परीक्षक स्काउट, डॉ.धनमत महंत, पूरन पटेल, उमा महोबिया, राजेन्द्र कश्यप, हरिशंकर वर्मा, अनिल सिदार, हेमन्त यादव, पुरबल देवांगन, लक्ष्मी मिश्रा, किरण सिंह परीक्षक उपस्थित थे. जिला शिक्षा कार्यालय से पी.एल.पांडेय जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा शिविर निरीक्षण किया गया.
सुबोध नारंग, रोशन कश्यप, पायल पटेल, समीक्षा साव, युरानी कश्यप सर्विस रोवर व रेंजर के रूप में सेवा कार्य किये. मोहन लाल कौशिक डी.ओ.सी.जांजगीर एवं शिविर संचालक द्वारा स्वागत भाषण एवम शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया.
श्रीमती सुमन लता यादव डी.ओ.सी.गाइड द्वारा आभार एवम धन्यवाद ज्ञापित किया गया. हरिशंकर वर्मा ने मंच संचालन कार्य का दायित्व निर्वहन सफलता पूर्वक किया.