केएसके महानदी पॉवर प्लांट में तालाबंदी को अवैधानिक घोषित करने इंटक नेता ने सौंपा ज्ञापन, श्रम पदाधिकारी से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की

जांजगीर-चाम्पा. केएसके महानदी पॉवर प्लांट कर्मचारी संघ ( इंटक ) के महासचिव राघवेंद्र व्यास ने केएसके महानदी पॉवर प्लांट में तालाबंदी को अवैधानिक घोषित करने और प्रबंधक पर कानूनी कार्रवाई करने श्रम पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, विस अध्यक्ष, श्रम मंत्री, श्रम सचिव, श्रम आयुक्त, कलेक्टर और एसपी को भी भेजी गई है.
ज्ञापन में इंटक नेता ने कहा है कि 9 जनवरी को मजदूरों ने हड़ताल की थी. इसके बाद 10 जनवरी को प्लांट में प्रबंधन ने तालाबंदी कर दी, जो अवैधानिक है. इंटक नेता ने मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है.



error: Content is protected !!