जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 जनवरी को जांजगीर-चांपा जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक, श्री बघेल 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिले के बलौदा विकास खंड के ग्राम करमंदी हेलीपैड पहुंचेंगे। वे दोपहर 12.10 बजे से 12.40 बजे तक औरईकला गौठान का निरीक्षण और स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.45 से 1 बजे तक नवागढ़ विकास खंड के धान खरीदी केन्द्र सरखों का अवलोकन करेंगे।
दोपहर 1.15 से 2.30 बजे तक हाई स्कूल ग्राउंड क्रमांक- 1, जांजगीर में आयोजित किसान सम्मेलन, निर्माण कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का दोपहर- 2.35 से 3.35 तक का समय आरक्षित रहेगा।
इसके बाद वे 3.40 बजे कार द्वारा सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 3.45 बजे दिब्यांग स्कूल पहुंचेंगे। वे 3.50 से 4.05 बजे तक दिब्यांग स्कूल और लायब्रेरी का अवलोकन करेंगे। वे 4.10 बजे से 4.40 बजे तक भीमा तालाब जांजगीर क सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण और अवलोकन करेंगे । मुख्यमंत्री 4.40 बजे भीमा तालाब से प्रस्थान कर 4.45 बजे सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में वे विभिन्न संगठन,समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधि गण, युवा प्रतिनिधि मंडल और अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे।वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जांजगीर में करेंगे।