विद्युत मंडल के जेई से मारपीट, कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, आरोपी के खिलाफ हुई एफआईआर, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर विनोद सोनी से मारपीट और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने वाले हरियाली हैरिटेज के संचालक आरोपी प्रकाश राठौर के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल, आरोपी प्रकाश राठौर फरार है.
दरअसल, विद्युत मंडल के जेई विनोद सोनी और कर्मचारी, हरियाली हैरिटेज के बकाया बिजली बिल 2 लाख से अधिक की वसूली के लिए गए थे. यहां बिल की राशि नहीं देने पर, कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान संचालक प्रकाश राठौर ने दुर्व्यवहार करते हुए जूनियर इंजीनियर विनोद सोनी से मारपीट की. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रकाश राठौर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara FIR : कल्याणपुर गांव में 3 लोगों ने रास्ता रोककर युवक के साथ मारपीट की, झूमाझटकी में युवक का गिरा मोबाइल, जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!