कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है प्राथमिकता : नवल सिंह ठाकुर, पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद दी प्रतिक्रिया, वरिष्ठ नेताओं की सलाह और कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जाएगा संगठन का कार्य

जांजगीर-चाम्पा. जिले के पामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद नवल सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता है. साथ ही, वरिष्ठ नेताओं की सलाह और कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन का कार्य किया जाएगा. वरिष्ठ नेताओं का पूरा सम्मान होगा और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर संगठन को मजबूती देने का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने बड़ा दायित्व दिया है. वरिष्ठ नेताओं ने जिस भरोसे का साथ ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व दिया है, उस पर हरसम्भव खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा. श्री ठाकुर ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पामगढ़ सीट में कांग्रेस की फतह हो, इस ध्येय के साथ काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छग की सरकार ने गरीबों के विकास की योजनाएं बनाई है, जो अब मॉडल योजना बन गई है.
कांग्रेस सरकार ने गांव और गरीब के साथ ही किसानों के विकास के लिए पिछले 2 साल में चौतरफ़ा काम किया है. इसी का नतीजा है कि कोरोना काल में भी छग में आर्थिक स्थिति, अन्य राज्यों के मुकाबले सुदृढ रही. कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल में कांग्रेस हित में जितने फैसले हुए, वह भाजपा सरकार के 15 साल में कभी नहीं हुए. यही वजह है कि कांग्रेस को गरीब और किसान हितैषी सरकार कही जाती है.



आपको बता दें, श्री ठाकुर ने 2000 से 2007 तक युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व संभाला था. अभी जिला सचिव के पद पर थे. अब उन्हें पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष का बड़ा दायित्व कांग्रेस संगठन ने दिया है. उनकी इस नियुक्ति पर कार्यकताओं ने प्रसन्नता जाहिर किया है.

error: Content is protected !!