खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है : अमर सुल्तानिया, क्रिकेट के फाईनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा के सूर्या xi 25 क्रिकेट कल्ब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता कराया गया, जो कि 21/12 से प्रारंभ होकर 10/01 को फाइनल मैच खेला गया। फाईनल मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया शामिल हुए.
प्रतियोगिता की अध्यक्षता गांव के सरपंच दशरथ लाल डाहरे ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश तिवारी, साकेत तिवारी, सूरज सिंह चौहान, तुलाराम डाहरे एवं दिनेश मिश्रा जी उपस्थित रहे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने फाईनल मैच में विजयी हुए गतौरा की टीम को बधाई दी एवं द्वितीय आई अकलतरा की टीम को हताश ना होकर पुनः सफलता के लिए कोशिश करने के लिए कहा। खेल से हमारा शारीरिक विकास होता है, हमारे शरीर में तंदूरूस्ती आती है, मानसिक तनाव कम होता है। कोरोना जैसे काल में खेल के माध्यम से हम स्वस्थ रह सकते है।
आयोजक टीम को बहोत-बहोत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। फाईनल मैच गतौरा वर्सेस अकलतरा के बीच खेला गया। जिससे गतौरा की क्रिकेट टीम विजयी हुई, मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज गतौरा के खिलाड़ी सूर्या को दिया गया। जिन्होने फाईनल मैच में 32 रन एवं मैन ऑफ द सीरीज के लिए 240 रन बनाए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से दशरथ डाहरे (सरपंच), राकेश तिवारी, सूरज सिंह चौहान, तुलाराम डाहरे, अशोक राठौर पंच, राजकुमार दिनकर, बसंत यादव, मेलुराम डाहरे पूर्व उपसरपंच, धनपत लाल डाहरे, लालजी दिनकर, भभिषण डाहरे, लक्ष्मी करियारे पंच, भूषण दिनकर पंच, बैठमाल हंसराज अश्वनी डाहरे, व्यासनारायण दिनकर, चंद्रीका पैगवार पंच, राहुल यादव, अमर यादव, मदन राठौर, रामशंकर दिनकर, सीताराम दिनकर, हरप्रसाद प्रधान, नवजीत प्रधान, राजेेश गढ़ेवाल, बल्लू डाहरे, कैलाश डाहरे, सरोज डाहरे, मदन करियारे, हेमंत दिनकर, माधव दिनकर, कमलकांत दिनकर, जयसुर्या टैगोर, तुलेश्वर रात्रे, हिमांशु हंसराज, आयुष हंसराज, पवन खरे, दुर्गेश, देवेश दिनकर, युगल समीर दिनकर, आलोक दिनकर, किशन दिनकर, समीर डाहरे, रूपनारायण करियारे, धर्मेन्द्र डाहरे, भीष्मा गढ़ेवाल, किशन टैगोर, दबंग खरे, देवनाथ डाहरे भूपेन्द्र दिनकर, प्रकाश प्रधान, उमाशंकर हंसराज, सोनू दिनकर, कोमल हंसराज, देवदत डाहरे, सुभाष डाहरे, राजकुमार दिनकर, रामेश्वर डाहरे, प्रदीप दिनकर, राकेश डाहरे, मोहन गढ़ेवाल, सहित दर्शक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए… Video[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/0e0-yfLQbjM”]



error: Content is protected !!