जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 16 फरवरी से 18 फरवरी तक जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. महंत 16 फरवरी को सायं 5 बजे कोरबा से प्रस्थान कर नगर पंचायत सारागांव पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
डॉ. महंत 17 फरवरी को 10:30 बजे सारागांव से प्रस्थान कर बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम भागोडीह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सक्ती ब्लाक के ग्राम जेठा, सक्ती, अर्जुनी, रिस्दा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात सारागांव में रात्रि विश्राम करेंगे।
वे 18 फरवरी को बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम सोनियापाठ, देवरी, सारागांव, कचंदा और नया बाराद्वार में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात सायं 4:30 बजे रायपुर स्पीकर हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे।