रायपुर. एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम छुईहा मालगुजार में रेडी-टू-ईट की आपूर्ति में लापरवाही बरतने का मामला जांच में सही पाए जाने पर नव दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह छुईहा के साथ हुए अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा की गई है।
नव दुर्गा स्व-सहायता समूह को आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी-टू-ईट फूड सप्लाई का जिम्मा सौंपा गया था।
समूह ने अनुबंध के अनुसार स्वयं रेडी-टू-ईट फूड तैयार न करके जांजगीर-चापा जिले के ग्राम मालखरौदा के सखी सहेली स्व-सहायता समूह से रेडी-टू-फूड मंगाकर आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रदाय किया। इस संबंध में शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई गई।
जांच के दौरान नव दुर्गा स्व-सहायता समूह को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया था। महिला स्व-सहायता समूह का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण उसके साथ किया गया रेडी-टू-ईट फूड आपूर्ति का अनुबंध निरस्त कर दिया गया है।