नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर हत्या करवाने की दी धमकी, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने श्रम विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख की ठगी करने वाले आरोपी हलीम खान को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
आरोपी हलीम खान, जांजगीर का रहने वाला है, जिसने सुकमा निवासी शिकायतकर्ता अशोक यादव को पैसे मांगने पर आरोपी हलीम खान ने हत्या करवा देने की धमकी दी थी. आरोपी हलीम खान ने अपनी ऊंची पहुंच बताकर 2 लाख की ठगी की थी.
शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी हलीम खान को गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : कोटमीसोनार गांव से जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से 51 सौ रुपये जब्त

error: Content is protected !!