धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में त्रिवेणी संगम में माघी स्नान के साथ छग के सबसे प्राचीन मेले की हुई शुरुआत, भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, ये है बड़ी मान्यता… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में त्रिवेणी संगम में माघी स्नान के साथ छग के सबसे प्राचीन मेले की शुरुआत हो गई. महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के त्रिवेणी संगम में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई और भगवान नर नारायण के दर्शन किए. माघी पूर्णिमा से शिवरीनारायण में 15 दिनों का मेला लगता है, जिसे छग के सबसे बड़े मेले के रूप में जाना जाता है.
साथ ही, शिवरीनारायण को पुरी के भगवान जगन्नाथ का मूल स्थान माना जाता है और यह भी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा को भगवान जगन्नाथ, शिवरीनारायण के मंदिर में विराजते हैं, इसलिए भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती है. यहां छग के अलावा मप्र, उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बिहार समेत अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं.



error: Content is protected !!