अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला गया कैंडल मार्च

जांजगीर-चाम्पा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरियरा अकलतरा के द्वारा पुलवामा हमले में भारत माता के वीर सपूतों जो शहीद हुए जवानों को नरियरा गांव में कैंडल मार्च निकालकर भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाक-चाईना मुर्दाबाद, वीरों तुम संघर्ष करो, भारतीय सेना जिंदाबाद, हम तुम्हारे साथ हैं, जय हिंद, जय जवान जय किसान के नारों के बीच सेना के जवानों की शहादत को नमन किया गया. शहीदों के सम्मान में परिषद के युवाओं ने मोमबत्ती प्रज्जवलित की. शहीदों के सम्मान में हाथ में मोमबत्ती जलाकर युवाओं ने नगर व बाजार भ्रमण किया.
बाद में, बजरंग चौक में आयोजित सभा स्थल पर उपस्थित हुए और दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश सर्वप्रथम सर्वोपरि की भावना को जागृत करने की कोशिश की गई. कैंडल मार्च में नगर मंत्री भवानी सिंह सह मंत्री अमन साहू मनोज साहू, योगेश निर्मलकर, सोशल मीडिया प्रमुख हिमांशु यादव, गुरमीत महिपाल एसएफएस प्रमुख रामाधार पटेल, अभिषेक पटेल, नवीन टंडन, सुभम साहू, अक्षय साहू, आयुष साहू और कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे.



error: Content is protected !!