प्रधान आरक्षक और अन्य कर्मचारियों से मारपीट का मामला, 7 आरोपी गिरफ्तार, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में काउंटर केस के मामले में जांच के लिए गए प्रधान आरक्षक और कमर्चारियों से लाठी-डंडे से मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं. 7 में से 3 आरोपी महिलाएं हैं. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.
यह घटना 24 नवंबर 2020 को हुई थी. एक पुराने काउंटर केस को लेकर प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी और स्टाफ के लोग जांच के लिए गए. यहां शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए प्रधान आरक्षक और थाना स्टाफ के अन्य कर्मचारियों से लाठी-डंडे से मारपीट की गई.
रिपोर्ट पर मुलमुला थाने में आईपीसी की धारा 147, 148, 294, 506 बी, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया गया था और मामले की जांच की जा रही थी. इधर, पुलिस ने मामले के 7 आरोपी सुकृत लाल टण्डन, गोलू उर्फ दाऊराम टण्डन, आकाश टण्डन, रामदुलारी टण्डन, हरिशंकर नागराज, गुलाबी बाई टण्डन, रजनी टण्डन को गिरफ्तार किया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

error: Content is protected !!