Coronavirus-PM-CM Meeting- आज की बैठक में लगाये जा सकते हैं नये प्रतिबंध

देश के कई हिस्सों में फिर से कोरोना वायरस अपना सिर उठा रहा है। कुछ राज्यों में इसके आंकड़े लोगों को डराने लगे हैं। कई राज्यों के जिलों में फुल लॉकडाउन का डर सताने लगा है। इन सभी मुद्दों को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बढ़ते कोरोना के मामलों की रोकथाम पर चर्चा करने के लिए देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक करने वाले हैं। ये बैठक वर्चुअल होगी और दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी।
महाराष्ट्र के बाद अब देश के दूसरे कई राज्यों में कोरोना वायरस से हालात खराब हो रहे हैं। इसकी वजह से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में प्रतिबंधों को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है। वहीं, कुछ राज्यों में सरकारों ने प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने सीएम के साथ वैक्सीन कार्यक्रम शुरू होने के पहले बैठक की थी। अब वापस कोरोना के मामले बढ़ने के कारण इसकी रोकथाम पर रणनीति बनाने के लिए ये मीटिंग होने जा रही है।



error: Content is protected !!