जवाहर उत्कर्ष योजना में प्रवेश चयन परीक्षा 7 मार्च को, इस स्कूल में होगी परीक्षा, पढ़िए…

जांजगीर-चांपा. आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति जवाहर उत्कर्ष योजना वर्ष 2021-22 के तहत प्रवेश चयन परीक्षा 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से जांजगीर के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित की जाएगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि परीक्षार्थियों को 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने कहा गया है। पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र रोल नंबर आवंटित किया जाएगा।जिन छात्र-छात्राओं द्वारा पालक की सहमति, आयकर दाता नहीं होने का प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है वे परीक्षा के पूर्व जमा कर सकते हैं। जिनके पालक आयकर आता है उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
जिन छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा चौथी की अंकसूची जमा नहीं किया है, उन्हें परीक्षा के पूर्व अनिवार्य रूप से अंकसूची की छाया प्रति जमा करनी होगी। परीक्षा केंद्र परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के निर्देशों का पालन करना होगा।
क्रमांक//



error: Content is protected !!