दो बाइक में भिड़ंत, हादसे में पार्षद के भाई की मौत, 3 अन्य लोग घायल, 2 गम्भीर घायल बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के पुल के पास 2 बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में नवागढ़ नगर पंचायत के पार्षद झामलाल कश्यप के भाई नन्दू कश्यप की मौत हो गई, वहीं उसका जीजा घायल हुआ है, जिसका नवागढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी बाइक में सवार 2 युवक गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. खरौद के रहने वाले दोनों युवकों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.
हादसे की सूचना के बाद नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है. हादसे में पार्षद के भाई की मौत की खबर के अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लग गई थी.



error: Content is protected !!