जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम अकलसरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागृति महिला समूह व्दारा डांस एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर जिला पंचायत की सदस्य माधुरी टेकचन्द चन्द्रा, पूर्व सदस्य टेकचंद चन्द्रा, अकलसरा गांव के सरपंच प्रतिनिधि पुरूषोत्तम नायक, महेन्द्र सिदार बी.डी.सी., रामरतन चन्द्रा सेवानिवृत्त शिक्षक अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान महिला समूह की सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
यहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत की सदस्य माधुरी टेकचंद चन्द्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह सराहनीय प्रयास है. मंच मिलने से प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ता है.
जिला पंचायत के पूर्व सदस्य टेकचंद चन्द्रा ने कहा कि आनन्द मेला के आयोजन से लोगों का आपसी मेलजोल होता है, जिससे ग्रामीणों में अपनापन बढ़ता है. डांस स्पर्धा से गांवों में छिपी प्रतिभाएं निखरकर आती हैं.