जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के जावलपुर गांव में तालाब में डूबने से 50 साल के अधेड़ शख्स की मौत हो गई. मृतक का नाम ईश्वरी प्रसाद साहू था. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
जावलपुर गांव के सिंघरी तालाब में ईश्वरी प्रसाद साहू, शौच के लिए गया था. यहां वह तालाब में डूब गया. बाद में, अधेड़ की लाश को तालाब में तैरती हुई ग्रामीणों ने देखी, जिसके बाद परिजन को जानकारी दी गई. मामले की सूचना के बाद बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया.