जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में मल्लखम्ब खिलाड़ी निखिल जांगड़े का बीएसएफ में चयन होने पर जिला मल्लखम्ब एसोसिएशन जांजगीर के द्वारा सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि निखिल जांगड़े पिता मेलाराम जांगड़े, ग्राम कोहका ( राहौद )के निवासी है, जो विगत चार साल से मलखम्भ कोच पुष्कर दिनकर से मल्लखम्ब का प्रशिक्षण ले रहा है. इसके पूर्व इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से प्रतिनिधित्व करते हुए 3 बार नेशनल लेवल पर क्रमशः चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, गोवा में अपने खेल का जौहर दिखा चुका है, वहीं योग प्रतियोगिता में भी विश्वविद्यालय का आपने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया।
जिला मल्लखम्ब एसोसिएशन लंबे समय से जिले के खिलाड़ियों को तराशने का काम कर रही है.
इस कार्यक्रम के अतिथि दुजेराम ज्योति संचालक दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ आवासीय विद्यालय पामगढ़ व रामखिलावन दिनकर वरिष्ठ सचिव हेड्सपुर, संतोष लहरे जिलाध्यक्ष अजा मोर्चा भाजपा, एस कुर्रे शिक्षक ने उन्हें श्रीफल, बुके, पेन व टी शर्ट देकर सम्मानित किया।
जांगड़े ने बताया कि उन्हें 1 अप्रैल को निजामुद्दीन दिल्ली के पास सेना के हेडक्वार्टर में रिपोर्टिंग कर ज्वाइन करना है।इस अवसर पर मल्लखम्ब के पुराने खिलाड़ी विकास, मणिशंकर, प्रदीप, सुमित, थिरमन, अकलेश, प्रभात, रोशन, सानिध्य, प्रताप, नन्हें खिलाड़ी डिम्पी, किरण, शीतल, तनु, रविन्द्र, संगम, युवराज, नीलम, रोशन, दीपशिखा, तनवीर, शिक्षा इत्यादि शामिल रहे.