जनपद सदस्य को धोखाधड़ी के मामले में पकड़ने पहुंची राजस्थान पुलिस, मौका पाकर छत से कूदकर भागा आरोपी जनपद सदस्य

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा जनपद के सदस्य भोलाशंकर खैरवार को धोखाधड़ी के मामले में पकड़ने के लिए राजस्थान की पुलिस पहुंची. यहां बैठक हाल में राजस्थान पुलिस ने सिविल ड्रेस में पहुंचकर आरोपी जनपद सदस्य को पकड़ तो लिया, लेकिन यहां हंगामा मच गया. सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने खुद को राजस्थान के बूंदी जिले की पुलिस बताया.
इस बीच पकड़ में आया धोखाधड़ी का आरोपी जनपद सदस्य भोलाशंकर खैरवार मौका पाकर छत से कूदकर फरार हो गया. मामले में राजस्थान की पुलिस ने उत्तरप्रदेश के अमेठी के एक अन्य आरोपी विनोद यादव को बलौदा पकड़ा और उसके बताए अनुसार जनपद सदस्य को भी पकड़ लिया था, लेकिन वह बाद में फरार हो गया.
दरअसल, बूंदी जिले के एक ठेकेदार से लेबर भेजने के नाम पर जनपद सदस्य भोलाशंकर ने 10 लाख रुपये लिया था, लेकिन लेबर नहीं भेजा. इस पर ठेकेदार ने राजस्थान के बूंदी जिले के थाने में एफआईआर दर्ज कराई और फिर आरोपी जनपद सदस्य को पकड़ने पुलिस बलौदा पहुंची थी, यहां से आरोपी जनपद सदस्य छत से कूदकर फरार हो गया.



error: Content is protected !!