बेइज्जत करने की नीयत से नाबालिग लड़की से घर में घुसकर अधेड़ शख्स ने की छेड़खानी, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने बेइज्जत करने की नीयत से घर में घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाले आरोपी अधेड़ शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम चन्दराम कुर्रे है. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.
बिर्रा थाना के प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि घटना 22 मार्च की शाम 4 बजे की है. इस वक्त नाबालिग लड़की अकेली थी. यहां 50 वर्षीय चंदराम कुर्रे पहुंचा और बीड़ी पीने माचिस मांगा. जब नाबालिग लड़की माचिस लेने घर अंदर गई तो आरोपी चंदराम कुर्रे घर में घुस गया और बेइज्जत करने की नीयत से नाबालिग लड़की का हाथ-बांह पकड़ने लगा. इस बीच चिल्लाने पर डरकर मौके से आरोपी भाग गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
मामले की रिपोर्ट पर आरोपी चन्दराम कुर्रे के खिलाफ आईपीसी की धारा 454, 354, पाक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत जुर्म दर्ज किया गया और आरोपी अधेड़ शख्स चन्दराम कुर्रे को गिरफ्तार किया गया.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 78 लाख रुपये लूट के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं, बिलासपुर आईजी ने की 30 हजार ईनाम की घोषणा की, SP ने भी पहले 5 हजार ईनाम की घोषणा की थी...

error: Content is protected !!