आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पर्वतारोही अमिता श्रीवास का किया गया सम्मान, मुख्य अतिथि रहे विधायक नारायण चन्देल, एसडीएम भी रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पर्वतारोही अमिता श्रीवास का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नारायण चन्देल ने की. इस दौरान चाम्पा एसडीएम डॉ. सुभाष राज, भाजपा के जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा मौजूद थे.

यहां मुख्य अतिथि विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि चाम्पा की बेटी अमिता श्रीवास ने जिले, प्रदेश के साथ ही देश का नाम रौशन की है. अफ्रीका के सबसे ऊंची किलिमंजारो चोटी को फतह करना, बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण एक जुनून और जज्बे का कार्य है, उसमें भी महिला होकर जिस तरह अमिता श्रीवास ने कीर्तिमान रचा है, वह बहुत बड़ी बात है. इस उपलब्धि से युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा और दूसरे युवाओं को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा.
आपको बता दें, चाम्पा में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमिता श्रीवास ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी को फतह की है, जिसके बाद छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हें बधाई दी है. चाम्पा की बेटी ने अपनी मेहनत और क्षमता से इस बड़ी कामयाबी को हासिल की है.



विधायक नारायण चन्देल ने 21 हजार अनुदान राशि प्रदान की
विधायक नारायण चन्देल ने पर्वतातोही अमिता श्रीवास के सम्मान के साथ ही उन्हें 21 हजार अनुदान की राशि प्रदान की है और आगे भी सतत आगे बढ़ने की शुभकामना दी है.

error: Content is protected !!