जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के खोखसा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर महिला की लाश मिली है. महिला द्वारा ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने की आशंका जताई गई है. अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस तफ़्तीश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, महिला ने रात में ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस द्वारा मृतक महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.