जांजगीर-चाम्पा. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पूरा देश ही नहीं, समूचा विश्व आज कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. इसी कड़ी में आप हम और सभी भी अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति चिंतित होकर सभी कारगर कदम उठाते आ रहे हैं और अपने आसपास और अपने परिवार, मित्र व रिश्तेदार की सुरक्षा का नियमित विशेँष रूप से ध्यान दे रहे हैं और सभी सुरक्षा के उपायों का पालन करते आ रहे है.
वर्तमान समय में बाज़ार, माल, सिनेमा व होटल तथा स्कूल कालेज भी धीरे धीरे खुलते जा रहे है.
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर भी आता है और हम भी आप सभी की सुरक्षा व सभी बच्चों,पालकों, टीचर्स व समस्त स्टाफ की सुरक्षा के प्रति चितिंत होकर कोरोना से बचाव के समस्त उपायों के लिये आप सभी के सहयोग से प्रारंभ से ही प्रयत्न करने में सफलता हासिल कर रहा है.
हमारे द्वारा स्कूल प्रारंभ करने के पूर्व निम्न बातों पर विशेष ध्यान रखा गया है.
१. स्कूल में पैडलर तकनीक से चलने वाली दो आटोमैटिक ६ वास बेसिन की स्थापना सभी के हाथ धोने के लिये स्कूल गेट पर की गयी है..
२. स्कूल गेट पर बिना मास्क प्रवेश निषेध किया गया है..
३. स्कूल गेट के अन्दर आने व बाहर जाने वाले प्रत्येक का रिकार्ड रखा जा रहा है..
४. स्कूल के प्रमुख द्वार पर आटोमैटिक हेन्ड सेनेटाईजर सेन्सर युक्त की स्थापना की गयी है..
५. स्कूल के प्रमुख द्वार पर सभी आने जाने वालों का टेम्प्रेचररिकार्ड किया जाता है..
६. नियमित रूप से स्कूल को सुबह शाम सेनेटाईजर गन से सभी कमरों, मैदान और स्कूल मैदान को सेनेटाईज किया जाता है..
७.स्कूल में कार्यरत समस्त टीचिंग स्टाफ़, प्रिंसिपल, एकेडमिक व एडमिन स्टाफ तथा सभी सपोर्टिव स्टाफ़ आया बाई, ड्राइवर, गार्ड सभी का एन्टीजन टेस्ट व आर टी पी सी आर टेस्ट कराया गया है,सभी की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव है।
८. प्रतिदिन स्कूल समाप्ति के उपरांत पूरे स्कूल परिसर को स्प्रिलंकर सिस्टम से सफ़ाई कराया जाता है..
९. किसी भी आंगुतक या किसी भी स्टाफ़ का ज़्यादा ट्रेम्पेचर रहने पर या सर्दी खाँसी बुख़ार रहने पर स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाता है।
१०. सरकार द्वारा निर्देशित समस्त कोविड गाइडलाइन का पालन नियमानुसार स्कूल द्वारा किया जा रहा है।
११. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खोलने के आदेश के तहत एक क्लास रूम में १०- १२ बच्चों के बैठने की व्यवस्था उनके नाम निर्धारित स्कूल डेस्क में की गयी है जिसमें उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य व अपना सेल्फ़ सेनेटाईजर लाना सुनिश्चित किया गया है साथ ही स्कूल में निर्धारित कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है..
१२. एडमिन में एक समय में सिर्फ़ दो पैरेन्ट का ही प्रवेश क्रमश: रखा गया है..
१३. समय समय पर कोविड गाइडलाइन के नियमों का पुनरीक्षण किया जाता रहता है
१४. प्रिंसिपल रूम में एक्जाम रूम में एक बार में सिर्फ़ एक पैरेन्ट को प्रवेश दिया जाता है..
१५ सभी टायलेट व वाशरूम की नियमित साफ़ सफ़ाई व डेटाल सोप की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है..
१६. शासन द्वारा निर्देशित समस्त गाइडलाइन्स का पालन उचित मापदंडों के साथ किया जा रहा है और भविष्य में भी सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा..
१७. समय समय पर शासन के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आवश्यक निर्देश लिया जाता है.
अंत में आप सभी से अपील है कि आप सभी भी अपने व अपने परिवार, आस पास व अपने बच्चों व बुजुर्गों का भी कोविड गाइडलाइन का पालन अवश्य करायें व नियमित रूप से टेस्ट करवाते रहे तथा शासन के निर्देशों का नियमित रूप से पालन करें तथा इसकी जानकारी समय पर देकर एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें।